दावा- भारतीय सेना ने जेसीबी से सभी चीनी बंकर ध्वस्त कर दिए
फ़ैक्ट - यह वीडियो 7 फ़रवरी को उत्तराखंड के चमोली में भारत-तिब्बत सीमा गश्ती दल द्वारा किए गए राहत और बचाव कार्यों का है.
दावा- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेना पर पत्थर चलाने वालों पर गोली मारने पर कोई एफ़आईआर नहीं होगी.
फ़ैक्ट – हमें सुप्रीम कोर्ट के ऐसे किसी आदेश पर मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो पत्थरबाज़ों को गोली मार देने पर एफ़आईआर पर रोक लगाती हो.
दावा – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर सरकार के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन
फ़ैक्ट - यह तस्वीर 2014 के पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. यह वर्तमान का कोई प्रदर्शन नहीं दिखाती है.
दावा- अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान अपने हिन्दू नौकर के साथ फ़रार
फ़ैक्ट - आमिर खान की बड़ी बहन निख़त खान ने हमें बताया कि यह सच नहीं है. इरा कहीं नहीं भागी और वो परिवार के साथ है.
दावा- यूपी पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में 30 दिनों का मास्क चेकिंग अभियान चलाएगी.
फ़ैक्ट - वायरल दावा फ़र्ज़ी है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्वयं इसका खंडन किया है
कुछ ऐसी ही रोचक जानकारियां और फ़ैक्ट चेक पढ़ने के लिए जुड़े रहें बूम हिंदी के साथ.