1931 में आज ही के दिन तीन युवा क्रांतिकारियों को ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी दी थी. वो थे Bhagat Singh, Sukhdev Thapar और Shivaram Rajguru शामिल हैं. आइए जानते हैं कुछ रोचक बातें...
बंगा, पाकिस्तान में 1908 में जन्में Bhagat Singh महज 23 वर्ष के थे जब उन्हें फ़ांसी हुई.
Sukhdev Thapar 15 मई 1907 को Ludhiana में जन्में थे.
Shivaram Rajguru 24 अगस्त 1908 में महाराष्ट्र के Rajgurunagar में जन्में थे. वे तीनों में सबसे छोटे थे.
Bhagat Singh के बारे में कई फ़र्ज़ी खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं.
नेटिज़ेंस दावा करते हैं कि उन्हें फांसी 14 फ़रवरी को दी गयी थी. यह सच नहीं है.
इस तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति Bhagat Singh नहीं बल्क़ि कोई और है. इसे यूज़र्स शहीद-ए-आज़म बताते हैं.
Parkash Kaur जो भगत सिंह की अंतिम बहन थीं, उनका देहांत 2014 में टोरंटो, कनाडा, में हो चूका है. हालांकि तस्वीर में वही हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.
ताज़ा ख़बरों और फ़ैक्ट चेक्स के लिए जुड़े रहिए बूम हिंदी के साथ...