अयोध्या स्थित राम मंदिर में चश्मे के अंदर फिट कैमरे से तस्वीरें लेने पर एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है. शख्स पर सुरक्षा उपायों का उल्लंघन का आरोप है.
पुलिस का कहना है कि गुजरात के वडोदरा निवासी जयकुमार ने मंदिर परिसर के अंदर प्रतिबंधित इलाके में चश्मे में लगे कैमरे से तस्वीरें लेने का प्रयास किया था.
इस वाकये के बाद से Meta Ray Ban WayFarer चर्चा में है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में चश्मे का नाम नहीं दिया गया है लेकिन देखने में यह Meta Glasses जैसा ही लगता है.
ये स्मार्ट ग्लासेस टेक कंपनी Meta ने Ray-Ban ब्रैंड के सहयोग से बनाया है. इसमें 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा होता है, जो 60 सेकंड तक 1080 पिक्सल की वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है.
इस चश्मे में कैमरे के अलावा स्पीकर भी है. साथ ही एक हाईटेक चिप होती है जो इसे AI असिस्टेंट की सुविधा प्रदान करती है. बाजार में ऐसे चश्मों की कीमत 299 से 379 अमेरिकी डॉलर तक है.
Ray Ban की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह चश्मा हैंड-फ्री फीचर के साथ आता है. इसके जरिए सिर्फ वॉइस कमांड से ही कई फीचर को कंट्रोल किया जा सकता है.
सुरक्षा विशेषज्ञों ने प्राइवेसी के खतरे को देखते हुए चश्मे की आलोचना की है. हार्वर्ड के छात्रों ने पाया कि कैमरा-लेंस से रिकॉर्ड किए डेटा के माध्यम से यह चश्मा बॉयोग्राफिकल डेटा के आधार पर रियल टाइम में किसी व्यक्ति के चेहरे की पहचान कर सकता है.
तस्वीरों में जानिए कहानी 'मैसूर सैंडल सोप' की, कभी धोनी भी रह चुके हैं जिसके ब्रांड एंबेसडर