Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • तमिलनाडु में शोरूम से चोरी आभूषणों...
      फैक्ट चेक

      तमिलनाडु में शोरूम से चोरी आभूषणों की बरामदगी का वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल

      दावा है कि तिरुपति तिरुमाला मंदिर के 17 ट्रस्टियों में से एक जे. शेखर रेड्डी के घर और फार्म हाउस पर ITअधिकारियों ने छापा मारकर 106 करोड़ रुपये नकद के साथ 127 किलो सोना बरामद किया.

      By - Mohammad Salman |
      Published -  29 Dec 2021 5:09 PM
    • तमिलनाडु में शोरूम से चोरी आभूषणों की बरामदगी का वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल

      सोशल मीडिया पर एक वीडियो, जिसमें बड़ी मात्रा में सोने के आभूषणों के साथ पुलिसकर्मियों को देखा जा सकता है, फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा है कि तिरुपति तिरुमाला मंदिर के 17 ट्रस्टियों में से एक जे शेखर रेड्डी के घर और फार्म हाउस पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापा मारा. इस छापेमारी में 106 करोड़ रुपये नकद के साथ 127 किलो सोना और 10 करोड़ के नए 2000 रुपये के नोट बरामद किया गया.

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. बूम से बात करते हुए वेल्लोर ADSP के. एस. सुंदरमूर्ति ने स्पष्ट किया यह वेल्लोर के जोस अलुक्कास शोरूम में हुए चोरी का मामला है.

      'आमिर खान के तलाक से परेशान उनकी बेटी' के दावे से वायरल तस्वीर का सच क्या है?

      फ़ेसबुक पर वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, "प्रिय मित्रों, यह श्री जे शेखर रेड्डी हैं, जो तिरुपति तिरुमाला मंदिर के 17 ट्रस्टियों में से एक हैं। आईटी अधिकारियों ने उनके घर और फार्म हाउस पर छापा मारा। 127 किलो सोने के बिस्कुट समेत 106 करोड़ नकद, 60 करोड़ के हीरे जब्त! प्रिय तिरुपति तिरुमाला भक्तों, आपका दान कोष और सोना जे शेखर रेड्डी के पास है। कृपया देखें कि वह कितना स्मार्ट और अच्छा लग रहा है, तिरुपति तिरुमाला मंदिर के ट्रस्टी, आईटी अधिकारियों ने उसके घर पर छापा मारा, उसे 106 करोड़ शुद्ध नकद और 127 किलो सोना और 10 करोड़ नए 2000 रुपये के नोटों के साथ पकड़ा गया। टीटीडी के अन्य 16 ट्रस्टियों के बारे में क्या ....? दान करने से पहले सोचें! .. इसका उपयोग या तो रूपांतरण के लिए या व्यक्तिगत लाभ के लिए किया जाता है!"


      पोस्ट यहां देखें.


      ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य ट्वीट यहां देखें.

      फ़ेसबुक पर वायरल


      बूम को यह वीडियो अपने हेल्पलाइन नंबर पर भी फ़ैक्ट चेक के लिए प्राप्त हुआ.


      फ़ारूक़ अब्दुल्लाह को भजन गाते दिखाता पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल

      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड के साथ गूगल किया. इस दौरान हमें अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट द हिन्दू पर 'पुलिस ने क़ब्रिस्तान से 16 किलो आभूषण बरामद किया, एक गिरफ़्तार' शीर्षक से 21 दिसंबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली.

      इस रिपोर्ट में वीडियो से मेल खाते आभूषणों और नीले रंग की चादर दिखाती तस्वीर भी देखी जा सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि तमिलनाडु के वेल्लोर शहर के मध्य में एक लोकप्रिय आभूषण शोरूम में सोने की चोरी के एक हफ़्ते बाद, पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया. अनुमानित 8 करोड़ रुपये के 16 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण को ओडुगाथुर में कब्रिस्तान से बरामद करके मामले का पर्दाफ़ाश किया है.


      इससे हिंट लेते हुए हमने अलग अलग कीवर्ड की मदद से खोज की तो इंडियन एक्सप्रेस पर 22 दिसंबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया है कि पुलिस ने ओडुकाथुर में एक क़ब्रिस्तान से वेल्लोर की मशहूर आभूषण शोरूम जोस अलुक्कास से चोरी हुए से 15.9 किलोग्राम चोरी का सोना और 8 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे बरामद किए. पुलिस ने वी. टीकारमन नाम के आरोपी को गिरफ़्तार भी किया है.

      इसके अलावा, रिपोर्ट में एक तस्वीर भी प्रकाशित की गई है जिसमें हूबहू आभूषणों और नीले रंग की चादर देखी जा सकती जोकि वायरल वीडियो के दृश्य से बिल्कुल मेल खाता है.


      जांच के दौरान ही हमें वेल्लोर के ASP का ट्वीट मिला जिसमें बरामद आभूषणों के साथ पुलिसकर्मियों को देखा जा सकता है.

      What a chase! After successful closure of 'Amma Biriyani' case worth 250 svrns of gold, with arrest of Rayapati Vengiah & recovery, another gem from @VellorePolice. 'Jos Alukkas' theft booty of 16 kg/ 2000 svrns gold worth Rs 8.5 crore recovered and accused secured within a week. pic.twitter.com/ZaLDJUgHvd

      — ASP Vellore (@AspVellore) December 20, 2021

      न्यूज़ रिपोर्ट्स में प्रकाशित और वेल्लोर एएसपी के ट्वीट की तस्वीरें वायरल वीडियो से मेल खाती हैं, जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि शोरूम से चोरी आभूषणों की बरामदगी के वीडियो को तिरुपति तिरुमाला मंदिर के ट्रस्टी जे. शेखर रेड्डी के घर पर इनकम टैक्स के छापे में बरामद आभूषण के रूप में शेयर किया गया है.

      इसके अलावा, बूम ने वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ADSP के. एस. सुंदरमूर्ति और JSP वेल्लोर अल्बर्ट जॉन से भी संपर्क किया. जब हमने सुंदरमूर्ति को वायरल वीडियो भेजा और दावे के बारे में पूछा, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि दावा फ़र्ज़ी है.

      उन्होंने कहा कि ''यह वेल्लोर के जोस अलुक्कस शोरूम में हुए चोरी का मामला है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है.''

      JSP अल्बर्ट जॉन ने भी इसकी पुष्टि की और कहा, "आभूषण 21 दिसंबर को एक क़ब्रिस्तान से बरामद किए गए थे."

      जे. शेखर रेड्डी केस

      हालांकि, हमारी जांच में यह भी सामने आया कि साल 2016 में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के सदस्य जे शेखर रेड्डी के घर और कार्यालय पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी.

      डेक्कन क्रॉनिकल में 9 दिसंबर, 2016 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इनकम टैक्स की इस छापेमारी के दौरान 100 करोड़ रुपये नकद और 120 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था.


      आंध्र प्रदेश सरकार ने बाद में भारी नकदी की जब्ती के बाद जे शेखर रेड्डी को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड से हटा दिया था.

      हालांकि, 2019 में आंध्र प्रदेश सरकार ने रेड्डी को ट्रस्टीज़ बोर्ड, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया. बाद में, सितंबर 2020 में एक विशेष सीबीआई अदालत ने रेड्डी को 2016 के आईटी छापेमारी मामले में 'सबूतों की कमी के आधार पर' क्लीन चिट दे दी थी.

      रिटायर्ड नौसेना अधिकारी का पुराना वीडियो जनरल बिपिन रावत के नाम पर वायरल

      Tags

      Tamil NaduTirupati Tirumala MandirViral VideoFake NewsFact Check
      Read Full Article
      Claim :   तिरुपति तिरुमाला मंदिर के 17 ट्रस्टियों में से एक जे शेखर रेड्डी के घर और फार्म हाउस पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापा मारकर 106 करोड़ रुपये नकद के साथ आभूषण बरामद किया
      Claimed By :  Social Media Users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!