Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • क्या बिजनौर में SP-RLD के प्रत्याशी...
      फैक्ट चेक

      क्या बिजनौर में SP-RLD के प्रत्याशी की रैली में लगे 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे? फ़ैक्ट चेक

      वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि SP-RLD गठबंधन के प्रत्याशी नीरज चौधरी के प्रचार मे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे हैं.

      By - Sachin Baghel |
      Published -  8 Feb 2022 11:27 AM
    • क्या बिजनौर में SP-RLD के प्रत्याशी की रैली में लगे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे? फ़ैक्ट चेक

      जैसे–जैसे उत्तर प्रदेश में मतदान की तारीख निकट आती जा रही है, भ्रामक और फ़र्ज़ी सूचनाओं की संख्या भी उसी गति से तीव्र होती जा रही है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP), दिल्ली के प्रवक्ता अजय सेहरावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश चुनाव में SP-RLD के गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी की रैली में पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाए गए.

      कन्हैया कुमार की पुरानी तस्वीर एडिट कर फ़र्ज़ी दावे से वायरल


      SP-RLD गठबंधन के प्रत्याशी नीरज चौधरी के प्रचार मे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों से गालिया गूंज रही हैं। बड़ी इज्जत कमा रहे हैं #RLD वाले। pic.twitter.com/sVHswVznSD

      — Ajay Sehrawat (@IamAjaySehrawat) February 3, 2022


      अर्काइव लिंक यहाँ है.

      इसके अलावा बीजेपी के एक और प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने भी वीडियो शेयर करते हुए 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगने के दावे को दोहराया.


      समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन के प्रत्याशी नीरज चौधरी की जनसंपर्क यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।

      बस इन्हीं गद्दारों का खात्मा करना है उत्तर प्रदेश की जनता को। pic.twitter.com/2J6uKp2IQO

      — Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) February 3, 2022


      इस खबर पर सुदर्शन न्यूज़ ने ट्वीट किया 'हिंदू विरोध के बाद देशविरोध की राह पर सपा RLD गठबंधन ! बिजनौर में प्रत्याशी के जनसंपर्क में गूंजा पाकिस्तान जिंदाबाद.'


      हिंदू विरोध के बाद देशविरोध की राह पर सपा RLD गठबंधन ! बिजनौर में प्रत्याशी के जनसंपर्क में गूंजा पाकिस्तान जिंदाबाद@yadavakhilesh@jayantrld

      https://t.co/XIUswr6Rua

      — Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) February 3, 2022


      कई मीडिया समूहों ने इस खबर को कवर करते हुए बताया कि 'बिजनौर सीट से SP-RLD गठबंधन के प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान में समर्थकों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगा है जिस पर पुलिस ने गठबंधन प्रत्याशी को नामजद करते हुए 25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है'.

      क्या बुज़ुर्ग ने अखिलेश यादव से कहा 'तुमने केवल मस्जिद बनवाई, नहीं देंगे वोट'? फ़ैक्ट चेक

      एशियानेट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट की हेडलाइन में लिखा 'चुनाव प्रचार के दौरान लगे पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे, RLD प्रत्याशी पर दर्ज हुई फिर'. रिपोर्ट में आगे लिखा है कि पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही प्रत्याशी को नामजद करते हुए FIR दर्ज की.


      बिजनौर पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए एक वीडियो भी जारी किया है, वीडियो में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बिजनौर कहते हैं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे हैं को संज्ञान में लेते हुए उचित धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है.


      .@bijnorpolice गठबन्धन प्रत्याशी डाॅ0 नीरज चौधरी व उसके समर्थको की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बिजनौर की बाईट। pic.twitter.com/hlxm7axbqA

      — Bijnor Police (@bijnorpolice) February 3, 2022



      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने खोज के दौरान वीडियो को ध्यान से सुना, उसमें कहीं भी 'पाकिस्तान ज़िन्दाबाद' के नारे नहीं सुनाई दिए. बूम ने इस वीडियो की गति धीमी कर के इसे सुना तो पाकिस्तान शब्द सुनाई नहीं दिया.

      बिजनौर एक्सप्रेस नामक एक पोर्टल ने भी अपनी रिपोर्ट में पाया कि वहाँ पाकिस्तान ज़िन्दाबाद का कोई नारा नहीं लगा है.

      पत्रकार अजीत अंजुम के नाम से किया गया यह ट्वीट फ़र्ज़ी है

      आगे खोजने पर बूम को आरएलडी प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी का इसी घटना से संबंधित एक विडियो मिला.

      वह कहते हैं कि "वायरल वीडियो को ध्यान से सुना जाए. उसमें 'आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद' के नारे लग रहे हैं. इस वीडियो में आकिफ़ भाई को भी देखा जा सकता है. नीरज चौधरी कह रहे हैं, "आकिफ़ अंसारी जी मोहल्ला जुलाहान में सभासद हैं. उनके यहां मीटिंग थी. बहुत लोगों को जनसैलाब उमड़ा था. हम लोग जब बाहर आए तो नारे लग रहे थे, 'नीरज चौधरी ज़िंदाबाद', 'जयंत चौधरी ज़िंदाबाद', 'आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद'. उस 'आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद' को इन्होंने वीडियो वायरल कर के कहा कि 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लग रहे हैं. और हैरानी की बात ये है कि उस वायरल वीडियो में जिसमें आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद के नारे हैं उसके बिनाह में हमपे एक FIR भी दर्ज हो गई."


      #बिजनौर

      RLD प्रत्याशी नीरज चौधरी ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बदनाम करने के लिए फेक वीडियो किया वायरल pic.twitter.com/WMQXiGIIzq

      — Newstrack Uttar Pradesh (@NewstrackUP) February 3, 2022


      बूम ने आरएलडी प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी से संपर्क साधने का प्रयास किया परंतु कॉल का जवाब नहीं मिला.

      इसके बाद हमने ने आरएलडी (RLD) के नैशनल हेडक्वाटर दिल्ली में सचिव समरपाल सिंह से बात की. उन्होंने बूम को बताया कि ये खबर गलत है, वीडियो में कहीं भी पाकिस्तान से संबंधित कोई नारा नहीं लगा है. 'आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद' को 'पाकिस्तान ज़िन्दाबाद' बनाकर फैलाया गया.

      पार्टी ने कार्रवाई करते हुए खबर फैलाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवायी है. साथ ही लखनऊ पुलिस और चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज करवायी है. चुनाव आयोग ने कार्यवाही करते हुए बिजनौर रिटर्निंग ऑफिसर को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है, उन्होंने हमें बताया.

      इसके बाद बूम ने आक़िफ अंसारी से भी बात की जिन्होंने इस रैली का आयोजन किया था. आक़िफ ने बूम को बताया कि फ़रवरी 2 को उनके घर पर एक मीटिंग थी जिसमें नीरज चौधरी भी आये थे. "जब वो लोग जा रहे थे तो वहाँ सबसे पहला नारा था नीरज चौधरी ज़िंदाबाद... आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद. आप उसे गौर से सुने उसमे बिलकुल साफ़ सुनाई दे रहा है कि आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद. और एक नारा जयंत चौधरी ज़िंदाबाद का भी है."

      ये सब इलेक्शन के नतीजों पर असर डालने के लिए किया जा रहा है, आकिफ़ अंसारी ने कहा.

      बूम ने बिजनौर एसपी से भी बात करने की कोशिश की. एसपी पीआरओ ने बताया कि एस संबंध में मामला पंजीकृत किया गया है.

      बिजनौर शहर कोतवाली में बात करने पर एसएचओ राधेश्याम ने हमें बताया कि आरएलडी प्रत्याशी के खिलाफ राजद्रोह सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जब बूम ने उन्हें चौधरी के बयान के बारे में बताया जिसमें वो इसे झूठा बता रहे हैं, तो एसएचओ (SHO) ने कहा कि जांच चल रही है उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.

      भोपाल में पति-पत्नी के आपसी विवाद को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया

      Tags

      FactCheckFakenewsfake videoUP Election 2022RLDneeraj choudharyBJP
      Read Full Article
      Claim :   SP-RLD गठबंधन के प्रत्याशी नीरज चौधरी के प्रचार मे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे
      Claimed By :  Social media users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!