Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • कोच्ची के LuLu Mall में तिरंगे के...
फैक्ट चेक

कोच्ची के LuLu Mall में तिरंगे के ऊपर पाकिस्तानी झंडा लगाने का ग़लत दावा वायरल

बूम को कोच्ची के LuLu Mall प्रबंधन ने बताया कि वायरल दावा झूठा है, सभी देशों के झंडे एक ही आकार के थे और समान ऊंचाई पर लगाए गये थे.

By - Sachin Baghel |
Published -  11 Oct 2023 10:56 AM
  • कोच्ची के LuLu Mall में तिरंगे के ऊपर पाकिस्तानी झंडा लगाने का ग़लत दावा वायरल

    सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय ध्वज दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा कि यह तस्वीर पाकिस्तान के किसी शहर की नहीं बल्कि केरल के कोच्ची शहर की है. आगे कहा जा रहा है कि कोच्ची के LuLu Mall में क्रिकेट विश्व कप का जश्न मनाने ले लिए विभिन्न देशों के झंडे लगाए गए हैं और पाकिस्तान का झंडा भारतीय तिरंगे से बड़ा और ऊपर लगाया गया है. यह फ्लैग कोड का उल्लंघन है और आखिर ऐसा क्यों किया गया है.

    सोशल मीडिया यूज़र्स इसे वास्तविक समझते हुए LuLu Mall को पाकिस्तान-परस्त बताते हुए शेयर कर रहे हैं.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. मॉल में सभी झंडे समान आकार और एक ही ऊंचाई पर लगे हैं. कोई झंडा बड़ा-छोटा नहीं है.

    दरअसल, क्रिकेट विश्व कप इस बार भारत में आयोजित हो रहा है. उद्घाटन मैच अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को खेला गया और 19 नवम्बर 2023 को यहीं खेला जाएगा. इसी सन्दर्भ में सभी देशों के झंडे सजाये गए होंगे.

    फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "यह लाहौर, इस्लामाबाद या पेशावर नहीं है। यह नजारा केरल में देखने को मिल रहा है। कोच्चि के लुलु मॉल की तस्वीर है, जहां क्रिकेट वर्ल्ड कप के उपलक्ष्य में विभिन्न देशों के झंडे लगाए गए हैं। According to FLAGE कोड 🔶“No other flag should be placed above, higher than, or alongside the Tricolour.” 🔶”Simultaneous display with other flags is not permitted.” सवाल यह है कि आखिर ये क्यों किया गया है?"



    इसी तरह के समान दावे से अनेक फ़ेसबुक यूज़र्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है.

    एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अनेक यूज़र ने पाकिस्तानी झंडे को भारतीय झंडे से बड़ा और ऊपर बताते हुए शेयर किया है. यहां देखें.



    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो इस घटना को कवर करती हुई एक मीडिया रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में LuLu Mall प्रबंधन के हवाले से कहा गया है कि झंडे मॉल के एट्रियम के भीतर एक ही ऊंचाई पर लटकाए गए थे और अलग-अलग कोण से देखने के कारण झंडों का आकार अलग-अलग प्रतीत होता है.

    हमें सोशल मीडिया पर अन्य एंगल से भी कई फोटो मिलीं जिनसे स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान का झंडा भारतीय झंडे से बड़ा अथवा ऊपर नहीं लगाया गया है. तस्वीरें देखने से समझ आया कि झंडे का आकार और ऊंचाई इस बात पर निर्भर करता है कि तस्वीर कहां से खींची गयी है.

    बूम ने कोच्ची के LuLu Mall प्रबंधन से संपर्क किया तो उन्होंने वायरल दावों का खंडन करते हुए उन्होंने हमें इस सम्बन्ध में जारी किया गया अधिकारिक बयान के साथ अलग- अलग तस्वीरें भी भेजी.

    LuLu Mall अधिकारिक बयान के मुताबिक़, "क्रिकेट विश्व कप के चलते, उद्घाटन मैच के दिन कोच्चि के LuLu Mall में सभी संबंधित देशों के झंडे लगाये गए. मॉल के एट्रियम (केंद्र) में अलग-अलग देशों के झंडों को छत से नीचे तक एक ही स्तर पर लटकाया गया था. जब झंडों की तस्वीर ऊपर से ली जाती है, खासकर जब रास्ते के किनारे से खींची जाती है, तो उस संबंधित तरफ के झंडे बड़े दिखाई देते हैं, लेकिन जब नीचे से तस्वीर खींची जाती है, तो दिखाई देता है कि हर झंडा समान आकार का है."

    LuLu Mall ने बयान में आगे इस दावे को भी खारिज कर किया है कि पाकिस्तानी झंडा भारतीय झंडे से बड़ा है या अधिक ऊंचाई पर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि "हालांकि झंडे के पास से फ़ोटो खींचने पर उस देश का झंडा बड़ा दिखना स्वाभाविक है, लेकिन बिना इस तथ्य को समझे, पाकिस्तान के झंडे को बड़ा बताते हुए प्रचार करना पूरी तरह ग़लत और झूठ है."

    इसे नीचे दी गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जब तस्वीरें अलग-अलग कोणों से क्लिक की जाती हैं तो कैमरे के करीब का झंडा बड़ा दिखाई देता है.

    हालांकि पहली तस्वीर को करीब से देखने पर, हम देख सकते हैं कि सभी झंडे एक ही ऊंचाई पर लहराते हुए देखे जा सकते हैं और इनमें से कोई भी झंडा एक-दूसरे से बड़ा नहीं है.



    वायरल तस्वीर की तुलना अलग-अलग एंगल से क्लिक की गई तस्वीरों से करने पर जिसमें ऑस्ट्रेलियाई, भारतीय और पाकिस्तान का झंडा दिख रहा है, स्पष्ट होता है कि उन्हें एक-दूसरे से ऊंचाई पर नहीं रखा गया है.

    नीचे वायरल तस्वीर के साथ तुलना करने से पता चलता है कि कैसे अलग-अलग कोणों से ली गई तस्वीरों से ऐसा लग सकता है कि झंडे अलग-अलग ऊंचाई पर हैं, जबकि ऐसा नहीं है.



    इससे स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. सभी झंडे समान आकार और एक ही उंचाई पर लगाए गये हैं.

    सहायक रिपोर्टिंग - Sujith A

    हालिया इजरायल-फ़िलिस्तीन जंग से जोड़कर ये तस्वीर और वीडियो ग़लत दावे से वायरल

    Tags

    LuLu MallKochiPakistan FlagTirangaFact Check
    Read Full Article
    Claim :   कोच्ची के LuLu Mall में पाकिस्तान का झंडा भारतीय झंडे से बड़ा और ऊपर लगाया गया
    Claimed By :  Facebook/X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!