पाकिस्‍तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्‍टेंट क्रिएटर ने अपने दोस्‍तों के साथ पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और यूज़र्स के बीच काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
महज़ 4 सेकंड की इस वीडियो से वायरल होने वाली कॉन्‍टेंट क्रिएटर का नाम दनानीर मुबीन है. यह पाकिस्तान के पेशावर से ताल्लुक रखती है.
दनानीर के इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक़, वो कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, जो मेकअप और फ़ैशन पर कॉन्टेंट बनाती हैं.
बीबीसी से बात करते हुए वो कहती हैं, उन्होंने यह वीडियो यूं ही बनाई थी. उन्हें पता नहीं था कि इसे लोग इतना पसंद करेंगे और यह वायरल हो जाएगी.
“वो कहती हैं कि वो ऐसे बात नहीं करती सिर्फ़ वीडियो के लिए उन्होंने यह शैली अपनाई. उन्हें पता है कि 'पॉरी' नहीं बल्कि पार्टी बोला जाता है.”
म्‍यूजिक कंपोज़र और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी यशराज मुखाटे ने उनके वीडियो का इस्तेमाल करते हुए एक गीत भी बना दिया है.
‘पॉरी हो रही है’ पाकिस्‍तान के साथ-साथ भारत में भी खूब ट्रेंड में हैं. इससे इंस्पिरेशन लेकर कई भारतीय ब्रैंड्स भी अपना ‘पॉरी हो रही है’ वर्ज़न लेकर आ गए हैं जो कि काफ़ी फ़नी है.
कुछ ऐसी ही रोचक जानकारी और फ़ैक्ट चेक पढ़ने के लिए बूम हिंदी से जुड़े रहें.