दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना नदी पर आज सफ़ेद झाग की एक चादर बिछी दिखी. ज़हरीली झाग...
ये पहली दफ़ा नहीं है कि यमुना ज़हरीली सफ़ेद झाग में घिरी हो. ये झाग प्रदूषण का परिणाम है.
नदी के किनारों पर बेतरतीब कचड़ा पसरा हुआ देखा जा सकता है. ये कचड़ा जल प्रदूषण का एक मुख्य कारण है.
हालांकि दिल्ली सरकार ने इसी साल जनवरी में यमुना में फैलने वाली ज़हरीली झाग से निपटने के लिए एक नौ-सूत्रीय action plan बनाया था, पर नतीजा आपके सामने है.
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक़ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रास्ते नदी में मिलने वाला दूषित जल नदी के प्रदूषण स्तर को कई गुना बढ़ा दे रहा है.
नदी के पानी में झाग बनने का प्रमुख कारण फ़ॉस्फोरस है जो अक्सर प्रदूषक तत्वों में मौजूद होता है. जब कैनाल से नदी में पानी छोड़ा जाता है तो ये phosphoric compounds पानी से मिलकर झाग उत्पन्न करते हैं.