जो बाइडेन ने अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और एक आशावादी उद्घाटन भाषण दिया. ये भाषण विनय रेड्डी नामक एक भारतीय मूल के अमेरिकी ने लिखा है.
विनय रेड्डी जो बाइडेन-कमला हैरिस ट्रांज़िशन में एक भाषण-लेखक के रूप में कार्य करते हैं. वे बाइडेन-हैरिस अभियान के वरिष्ठ सलाहकार और भाषण-लेखक भी थे.
वे ओबामा-बाइडेन व्हाइट हाउस के दूसरे कार्यकाल में भी उपराष्ट्रपति बाइडेन के मुख्य भाषणकार थे.
विनय रेड्डी ने उसके बाद नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन के वाईस प्रेसिडेंट के रूप में काम किया था
विनय रेड्डी ओहायो राज्य के डेटन शहर में पले बढ़े हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई मायामी विश्वविद्यालय और ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लॉ से की हैं.
विनय के पिता नारायण रेड्डी भारत के तेलंगाना राज्य के पोथिरेड्डीपेटा गाँव से हैं. हैदराबाद से MBBS पूरा करने के बाद नारायण रेड्डी अमेरिका गए.
विनय रेड्डी ने ओबामा-बाइडेन प्रशासन के दौरान, 'अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी' और 'स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग' में वरिष्ठ भाषण-लेखक के रूप में भी काम किया हैं.
वो फ़िलहाल अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं.