टीकाकरण शनिवार यानी कि जनवरी 16 से शुरू होगा. लगभग तीन करोड़ हेल्थ-केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले टीके लगेंगे.

साकेत तिवारी
पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट से Covishield वैक्सीन की पहली खेप जनवरी 12 को दिल्ली के लिए निकल चुकी है. भारत बायोटेक ने भी Covaxin की पहली खेप भारत में ग्यारह शहरों के लिए रवाना कर दी है.
साकेत तिवारी
भोपाल के डिस्ट्रिक्ट मलेरिया ऑफ़िस को स्टेट वैक्सीन स्टोर बनाया गया है. कुल 94,000 वैक्सीन शॉट्स यहां जनवरी 13 को पहुंच चुके हैं.
साकेत तिवारी
भोपाल के People's Hospital में भारत बायोटेक के Covaxin का ट्रायल रन चालू है.
साकेत तिवारी
वैक्सीन के शॉट्स को स्पेशल रेफ्रिजरेटेड वैन्स से सेंटर्स पर लाया गया. सेंटर्स पर वैक्सीन रेफ्रिजरेटेड यूनिट्स में रखे जाएंगे.
साकेत तिवारी
वैक्सीन की सुरक्षा के लिए सेंटर्स पर पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं.
साकेत तिवारी
वैक्सीन की पहली खेप के साथ ही एक ख़ुशी की लहर भी आयी है. हालांकि इसे लेकर लोगो में असमंजस की स्थिति भी है मगर वो समय के साथ जाती रहेगी.
साकेत तिवारी