उत्तराखंड के चमोली ज़िले में 7 फ़रवरी को धौली गंगा नदी में एक ग्लेशियर फ़टने से अचानक बाढ़ आ गयी है. यह घटना रैणी इलाके में हुई है.
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाढ़ से पास में एक हाइड्रोपावर प्लांट को क्षति पहुंची है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर शंका जाहिर की है कि रैणी में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भी नुक़सान होने की संभावना है.
चमोली से हरिद्वार तक इलाके हाई अलर्ट पर हैं. स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फ़ोर्स की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है.
जोशीमठ में 30 बिस्तरों वाला अस्पताल भी तैयार किया गया है ताकि ज़ख्मी लोगों का इलाज़ हो सके.
जो लोग इन इलाकों में फ़ंसे हैं और मदद चाहते हैं वो डिजास्टर ऑपरेशन्स केंद्र तक 1070 या 9557444486 या 1905 पर पहुंच सकते हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ट्वीट के मुताबिक़ कथित तौर पर नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (NTPC) के 140 और ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट साइट पर करीब 17 कर्मी गायब हैं.
ताज़ा ख़बरों और फ़ैक्ट चेक्स के लिए पढ़ते रहें बूम हिंदी.