Ripped jeans चर्चा में है. हुआ यूँ कि हाल ही में Uttarakhand के मुख्यमंत्री Tirath Singh Rawat ने महिलाओं के ripped jeans पहनने को लेकर एक विवादित बयान दे दिया दिया. फिर क्या, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. चलिए आपको ripped jeans का इतिहास बताते हैं...

Ripped Jeans

जीन्स का वह प्रकार जो घुटने एवं अन्य जगहों से फ़टा होता है. मुख्यतः यह घुटनों के आसपास फ़टी होती हैं पर अक्सर इन्हें अन्य जगहों से भी ब्लेड या कैंची से फाड़ा जाता है.

Punk Rock Movement

पहनावे का सम्बन्ध कई बातों से होता है, वैश्वीकरण हो, विरोध हो या देशभक्ति. ऐसा ही चलन 70 के दशक में शुरू हुआ. उस वक़्त दुनिया भर में युवा पारम्परिक समाज से परेशान थे तो डेनिम की ढीली ढाली distressed jeans उनके नाराज़ी की अभिव्यक्ति का प्रतीक बनी.

Sex Pistols

ब्रिटेन में सेक्स पिस्टल्स नामक बैंड इस मामले में प्रख्यात हुआ. पिंस और बटन्स के साथ Denim pants और जैकेट पहनने को चलन में लाने में इस बैंड ने बड़ी भूमिका निभाई.

90 का दशक

कहते हैं कि पंक रॉक मूवमेंट में शुरू हुई distressed jeans, Ripped Jeans की सबसे करीबी रिश्तेदार है. नब्बे का दशक आते आते ripped jeans 'विरोध' का प्रतिक बनी.

Billion dollar turnover

विरोध का प्रतीक ये फ़ैशन अब एक बड़ा व्यवसाय बन चुका है. Diesel, Citizens of Humanity जैसे ब्रांड इस तरह की जीन्स बनाती है. Levis, Marks & Spencer जैसी प्रख्यात कंपनियां भी Ripped Jeans के बिज़नेस में हैं.

Celebrities

Kim Kardashian, Jennifer Aniston से लेकर Priyanka Chopra और Deepika Padukone भी समय-समय पर ripped jeans में दिखाई देती हैं.
ताज़ा ख़बरों और फ़ैक्ट चेक्स के लिए जुड़े रहिए बूम हिंदी के साथ...