Paperless Budget
योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 फ़रवरी को अपना पांचवा बजट प्रस्तुत किया. मौजूदा बजट साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये का है. ये यूपी विधानसभा में प्रस्तुत किया गया पहला पेपरलेस बजट रहा.
अयोध्या के विकास के लिए बजट में 140 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट होगा और इसके लिए बजट में 101 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. साथ ही राम मंदिर से अयोध्या धाम रोड निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है.
11,076 करोड़ रुपये के लागत से बन रहे कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए मौजूदा बजट में 597 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं.
मौजूदा बजट में महिला शक्ति केंद्र बनाने के लिए 32 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं तथा बालिकाओं को स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराने के लिए 100 करोड़ रुपये की प्रस्तावना है.
जेवर, चित्रकूट और सोनभद्र में एयरपोर्ट बनाने के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है वहीँ अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित.
गोरखपुर एक्सप्रेसवे के लिए 750 करोड़ रुपये, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए 1,107 करोड़ रुपये, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए 1,492 करोड़ का प्रस्ताव.
कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लिए बजट में 600 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. किसानों को फ़सली ऋण उपलब्ध कराने के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. 700 करोड़ रुपये किसानों को मुफ़्त पानी की सुविधा देने के लिए आवंटित किया गया है. साथ ही प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए 15 हजार सोलर पंपों की स्थापना का लक्ष्य भी निर्धारित किया है.