भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद समेत भारतीय मूल के कुछ अन्य व्यक्तियों को टाइम मैगज़ीन की वार्षिक '100 उभरते लीडर जो भविष्य बना रहे हैं' लिस्ट में शामिल किया गया है. 2021 TIME100 Next, टाइम मैगज़ीन के फ़्लैगशिप टाइम100 फ़्रेनचाइज़ी का विस्तार है.
आज़ाद के अलावा इस सूचि में कई अन्य भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं. उनके नाम हैं: विजया गड्डे, ऋषि सुनक, अपूर्व मेहता, शिखा गुप्ता और रोहन पावुलूरी. आगे पढ़ें आज़ाद से सम्बंधित कुछ रोचक तथ्य:
चंद्रशेखर आज़ाद 'रावण'
चौंतीस वर्षीय चंद्रशेखर दलित हैं. सामाजिक स्तर पर दलितों की आवाज़ उठाने के लिए उन्होंने भीम आर्मी का गठन किया है. उन्होंने 15 मार्च 2020 को आज़ाद समाज पार्टी की नीव राखी थी.
अम्बेडकरवादी
वे स्कूल्स चलाते हैं ताकि दलितों को शिक्षा का अभाव ना हो. विचारधारा से अम्बेडकरवादी वकील आज़ाद अब एक्टिविस्ट और पॉलिटिशियन बन गए हैं.
भीम-आर्मी
आज़ाद के नेतृत्व में भीम आर्मी दलित अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम करती है, दलित विरोधी कानूनों और अन्य अत्याचारों का विरोध करती है.
जन्मस्थली
उनका जन्म उत्तरप्रदेश में सहारनपुर के धाड़कुली गांव में गोवर्धन दास और कमलेश देवी के घर हुआ था. उन्होंने लखनऊ युनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
दलित आइकॉन
नीली पगड़ी, आँखों पर चढ़ा रेबैन का चश्मा और रौबदार मूछें आज़ाद की पहचान बन चुकी है. वे अपने नाम के साथ अक्सर रावण जोड़ते हैं.