सौजन्य: सोशल मीडिया

RJD नेता तेजश्वी यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वे पटना ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बात करते नज़र आते हैं.

सौजन्य: facebook/tejashwiyadav

शुरुआत में ज़िलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को ज्ञात नहीं होता कि फ़ोन पर बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव हैं. इसलिए वो फ़ोन को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेते.

सौजन्य: twitter/yadavtejashwi

जैसे ही यादव अपना परिचय देते हैं, ज़िलाधिकारी सिंह 'सर-सर' बोलना शुरू कर देते हैं.

सौजन्य: facebook/tejashwiyadav

तेजश्वी यादव प्रदर्शन करते TET अभ्यर्थियों की समस्याएं सुनने पटना के इको पार्क पहुंचे थे.

सौजन्य: twitter/yadavtejashwi

पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसके बाद अभ्यर्थियों ने इको पार्क में पनाह ली थी.

सौजन्य: twitter/yadavtejashwi

इस दौरान यादव ने इको पार्क में अभ्यर्थियों के बीच ही पटना के ज़िला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह को फ़ोन किया.

सौजन्य: facebook/tejashwiyadav

जब तेजश्वी यादव उनसे पूछते हैं कि मामला कब तक ठीक हो जायेगा, सिंह कहते हैं, "कब तक का क्या मतलब? आप हमसे हिसाब लेंगे?'' इसके बाद यादव अपना परिचय देते हैं.

सौजन्य: facebook/tejashwiyadav