Chief Minister Nitish Kumar के नेतृत्व वाली सरकार के एक विधेयक के विरोध में मंगलवार को Bihar Assembly में ऐसा हंगामा हुआ जो शायद ही किसी ने सोचा होगा.
सदन में हंगामा इतना हुआ कि पुलिस ने विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे विपक्ष के विधायकों के साथ मारपीट और उन्हें घसीटकर बाहर कर दिया..
विधानसभा के अंदर हुई हिंसक झड़प में दो महिला विधायकों समेत कुल 12 विधायकों को चोटें आई हैं, कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं.
दरअसल इस गतिरोध की जड़ Bihar Special Armed Police Bill 2021 है.
विपक्ष का आरोप है कि विधेयक के पास हो जाने से पुलिस को ऐसी शक्ति मिल गई है जिससे पुलिस बिना कोर्ट वारंट के सिर्फ़ शक के आधार पर किसी को भी गिरफ़्तार कर सकती है.
बिहार विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ हुई मारपीट से पहले दोपहर में पटना की सड़कों पर भी RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई.
नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav के नेतृत्व में नए पुलिस विधेयक के अलावा बढ़ती बेरोज़गारी, अपराध, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार के ख़िलाफ़ मार्च निकाला गया था.
पटना के डाकबंगला चौराहे पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
इस दौरान बिना अनुमति मार्च करने के आरोप में पुलिस ने Tejashwi Yadav और Tej Pratap को हिरासत में ले लिया.