पॉप म्युज़िक की दुनिया की बड़ी हस्तियों में शुमार रखने वाली रिहाना के एक ट्वीट ने दुनियाभर में किसान आंदोलन को चर्चा का विषय बना दिया है. उनके ट्वीट के बाद ग्रेटा थनबर्ग समेत कई अन्य हस्तियों ने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर अपने विचार रखे.
20 फ़रवरी 1988 को कैरेबियाई देश बारबाडोस में जन्मी रिहाना अपने 15 साल लंबे करियर में 8 बार ग्रैमी अवॉर्ड्स और 14 बिलबोर्ड म्युजिक अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं.
रिहाना ने 17 साल की उम्र में 2005 में अपना पहला 'एल्बम म्यूज़िक ऑफ़ द सन' और 'अ गर्ल लाइक मी' रिलीज़ किया. यह दोनों एल्बम बिलबॉर्ड 200 चार्ट के टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुए.
ट्विटर पर 100 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर वाली रिहाना ने 2 फ़रवरी को भारतीय समयानुसार, रात 8 बजकर 59 मिनट पर किसान आंदोलन पर सीएनएन की एक रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया, "हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?"
कई ट्विटर यूज़र्स ने किसान आंदोलन का मुद्दा उठाने के लिए उनका आभार प्रकट किया, जबकि कई औरों ने उनकी आलोचना की.
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब रिहाना को ट्विटर पर अपने विचार रखने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है. रिहाना पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की इमीग्रेशन नीतियों के ख़िलाफ़ विरोध जता चुकी हैं. पिछले साल एक फ़ैशन शो के दौरान क़ुरान की आयतों का इस्तेमाल करने पर उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी.
रोज़मर्रा की खबरों पर नज़र रखने के लिए और फ़ेक खबरों के पीछे का सच जानने के लिए जुड़ें बूम हिंदी से