कल, यानी 13 फ़रवरी से राष्ट्रपति भवन का मुग़ल गार्डन जनता के लिए खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति भवन के पीछे बनाया गया ये भव्य बगीचा 13 फ़रवरी से 21 मार्च तक लोगों के लिए खुला रहेगा. केवल ऑनलाइन बुकिंग से ही यहां घुमा जा सकता है.
आज, यानी 12 फ़रवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वार्षिक 'उदयनोत्सव' का उद्घाटन करेंगे और कल से राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन जनता के लिए खोल दिया जाएगा. राष्ट्रपति भवन के पीछे बनाया गया ये भव्य बगीचा 13 फ़रवरी से 21 मार्च तक लोगों के लिए खुला रहेगा, लेकिन केवल ऑनलाइन बुकिंग से इसमें रजिस्ट्रेशन होगा. हर सोमवार ये बंद रहेगा. चलिए राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन की कुछ ख़ास बातें आपको बताते हैं...