आज Pi Day है. पाई (π) वो mathematical constant है जिसकी वैल्यू किसी circle के circumference और उसके diameter के ratio के बराबर है... Circumference/Diameter = π
Pi Day
π की वैल्यू 3.14159 है...अगर गौर करें तो मार्च 14 अंग्रेजी कैलेंडर में 3/14 लिखा जाता है. इसलिए मार्च 14 को Pi Day या अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है.
क्या है π?
π एक ग्रीक अक्षर है. गणितज्ञ William Jones ने सबसे पहले π का प्रयोग वर्ष 1706 में किया था.
Pi Day की स्थापना?
भौतिक विज्ञानी Larry Shaw ने 1988 में Pi Day की स्थापना की थी.
मज़ेदार बात!!
Pi (π) एक अपरिमेय संख्या (irrational number) है यानी कि इसका दशमलव मान (Decimal representation) एक कभी खत्म न होने वाली संख्या है.
आइंस्टीन, हाकिंग, आमिर खान और Pi Day
Albert Einstein का जन्म मार्च 14, 1879 में हुआ... भौतिकविद Stephen Hawking की मृत्यु मार्च 14, 2018 में हुई. और अभिनेता Aamir Khan भी मार्च 14, 1965 में पैदा हुए थे. मार्च 14 यानी π Day.