Mithun, जिन्हें जनता प्यार से मिथुन दा बुलाती है, आज कोलकाता के Brigade Parade Ground में BJP में शामिल हो गए. सिनेमा जगत में राष्ट्रिय पुरस्कार विजेता मिथुन 2014-16 तक TMC के Rajya Sabha सदस्य रहे हैं. आइये बताते हैं आपको Mithun Da के बारे में...
Mithun का जन्म जून 16, 1950 में Kolkata में हुआ था. उनका नाम था Gouranga Chakraborty.
फिल्म जगत में आने से पहले Mithun नक्सली आंदोलन से जुड़े थे. एक हादसे में अपने भाई की मौत के बाद उन्हें अपने परिवार के बीच लौटना पड़ा.
फ़िल्मी दौर
1976 में रिलीज़ हुई Mrigya को Mithun की पहली फिल्म बताया जाता है. इस फ़िल्म के लिए Best Actor का पहला National Film Award भी मिला था.
Disco Dancer
1982 में आई 'Disco Dancer' फ़िल्म ने Mithun को सबकी नज़रों में ला दिया. फ़िल्म का गाना 'I am a Disco dancer' हर किसी के जुबां पर सालों तक रहा.
Agnipath
1991 में आई Agnipath में कृष्णन अय्यर नारियल पानीवाला का किरदार निभाने के लिए Mithun को 'Best Supporting Actor' का Filmfare अवार्ड मिला था. वे अब तक दो फ़िल्मफ़ेयर और तीन राष्ट्रिय फ़िल्म अवार्ड जीत चुके हैं.
राजनीति
West Bengal की मौजूदा सत्ताधारी पार्टी ने Mithun Chakraborty को Rajya Sabha MP बनाया था. 2014-16 के दौरान Saradha Chit Fund scam के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.
राजनीती में वापसी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले Mithun Da BJP में शामिल हो गए हैं. हालांकि वे किस सीट से लड़ेंगे, अभी तय नहीं है.
ताज़ा ख़बरों और फ़ैक्ट चेक्स के लिए जुड़े रहे बूम हिंदी के साथ...