भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे मैच खेलते ही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के क़रीब पहुंच गई हैं.
मिताली राज का कैरियर 21 साल 254 दिन का हो गया है, उनसे आगे सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनका वनडे कैरियर 22 साल, 91 दिन का है. मिताली ने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा है.
मिताली राज के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 210 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी है. वे 200 से ज़्यादा वनडे खेलने वाली अकेली महिला क्रिकेटर हैं.
मिताली ने अब तक वनडे में 50.64 की औसत से 6938 रन बनाए हैं। वे वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं.
मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के ख़िलाफ़ वनडे से डेब्यू किया था. पहला टेस्ट मैच जनवरी 2002 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़, पहला टी-20 अगस्त 2006 में खेला था.
17 साल की उम्र में पहली बार मिताली का चयन भारतीय टीम में किया गया था.
बचपन में मिताली क्लासिकल डांस किया करती थी, लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने डांस छोड़ क्रिकेट बैट हाथ में थाम लिया.