मिस इंडिया दिल्ली 2019 बन चुकी मानसी सहगल आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुई हैं. चलिए आपको इनके बारे में और बताते हैं.

Photo: instagram/mansi.sehgal

दिल्ली की रहने वाली मानसी ने DPS द्वारका (स्कूल) से पढाई की है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से की है.

Photo: instagram/mansi.sehgal

AAP पार्टी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मानसी कहती हैं कि वो बहुत छोटी उम्र से ही कुछ अच्छा कार्य करके समाज में परिवर्तन लाना चाहती थीं.

Photo: instagram/mansi.sehgal

"मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और MLA राघव चड्ढा के शासन से इतना प्रभावित हुई कि मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर लोगों की सेवा करने का फ़ैसला किया," उन्होंने यह बात एक वीडियो में कही.

Photo: instagram/mansi.sehgal

मानसी सहगल एक TEDx स्पीकर होने के साथ-साथ एक व्यवसायी भी हैं.

Photo: instagram/mansi.sehgal

"मैं युवाओं और ख़ास करके महिलाओं को आगे आकर, हमारे साथ जुड़कर एक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करती हूँ," उन्होंने अपने वीडियो में कहा.

Photo: instagram/mansi.sehgal