भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज Birthday है. 7 जुलाई 1981 को रांची में जन्मे धोनी कुछ ऐसे साहसिक निर्णय लेने के लिए जाने जाते थे जो किसी न किसी तरह हमेशा उनकी टीम को मैच जिताते थे.
धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की. उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहली बार टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनी थी, जबकि 2005 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ Test Team में डेब्यू किया.
Captain Cool की गिनती अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में होती है. ICC की सभी तीन ट्रॉफी जीतने वाले वो अकेले कप्तान हैं. उनकी अगुवाई में INDIA ने 2007 में T20 वर्ल्ड कप, 2011 में वर्ल्डकप और 2013 में चैंपियंस ट्राफी का ख़िताब जीता है.
Mahendra Singh Dhoni के नाम भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा कप्तानी का रिकॉर्ड है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 60 टेस्ट, 200 वन-डे और 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है, जिसमें क्रमशः 60, 110 और 41 मैचों में जीत हासिल की है.
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद धोनी हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. बीते 4 जुलाई को Dhoni और उनकी पत्नी Sakshi Dhoni ने अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाई. अक्सर पत्नी साक्षी और बेटी Ziva के साथ धोनी की तस्वीरें सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं.
MS Dhoni को इंडियन टेरिटोरियल आर्मी ने 2011 में Lieutenant Colonel की मानद रैंक दी थी. वो कश्मीर में तैनात टेरिटोरियल आर्मी की 106वीं पैराशूट बटालियन में शामिल हो चुके हैं. धोनी को कई मौक़ों पर आर्मी की यूनिफ़ॉर्म पहने देखा गया है.