महाशिवरात्रि के दिन आज हरिद्वार में कुंभ की शुरुआत हो गई है. आज कुंभ का पहला शाही स्नान है.
कुंभनगरी हरिद्वार में हर हर महादेव के उद्घोष के साथ विभिन्न अखाड़ों की भव्य पेशवाई निकाली गई.
हजारों की संख्या में साधु संतों और नागा संन्यासियों ने कुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया.
अखाड़ों के हजारों साधु-संत, नागा संन्यासी अपने-अपने निर्धारित रूट और समय पर शाही शान के साथ हर की पैड़ी पहुंचें.
इस बार कुंभ में पहली बार किन्नर अखाड़ा भी शामिल हुआ.
अघोरियों का रूप धारण कर नृत्य और करतब दिखा रहे साधु पेशवाई का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे.
पेशवाई में सबसे आगे अखाड़ों की धर्मध्वजा थी.
पेशवाई के दौरान नागा साधुओं ने धूनी की राख लगाये और माला पहन कर श्रद्धालुओं को खूब रोमांचित किया.
इस दौरान महिला साधु अखाड़ों के साथ चलते दिखीं. अखाड़े की महिला साधुओं को 'माई', 'अवधूतानी' या 'नागिन' कहा जाता है.
जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने के लिए पहुचें.
घोड़े पर सवार नागा साधु ढोल बजाते हुए कुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया.
कुंभ के पहले दिन हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने की चाहत में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पैदल ही हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में पहुंचे.
कुंभ मेले की लेटेस्ट अपडेट, रोचक जानकारियां और फ़ैक्ट चेक पढ़ने के लिए जुड़े रहें बूम हिंदी के साथ.