8 टीमों ने 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 57 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. इन टीमों को कुल 61 खिलाड़ियों की ज़रूरत है.
हरभजन सिंह और केदार जाधव
बीसीसीआई ने नीलामी में 2 करोड़ रुपये का मैक्सिमम बेस प्राइस रखा है. इसमें दो भारतीय खिलाड़ियों - हरभजन सिंह और केदार जाधव - के अलावा 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
सचिन तेंदुलकर के बेटे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को संशोधित सूची में 20 लाख रुपये के सबसे कम बेस प्राइस में जगह मिली है.
श्रीसंत को नहीं मिली जगह
स्पॉट फ़िक्सिंग विवाद में कथित भूमिका के लिए सस्पेंड खिलाड़ी श्रीसंत 7 साल के निलंबन के बाद लीग़ में वापसी करने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन उन्हें 8 में से किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने शॉर्टलिस्ट नहीं किया.
टीमों को कितनी है ज़रूरत?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास सबसे ज़्यादा 13 स्थान उपलब्ध हैं जबकि किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स 9-9 खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन में उतरेंगी. दिल्ली और कोलकाता की टीमों के पास 8-8, चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 7 स्थान उपलब्ध हैं. सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 3 खिलाड़ियों को खरीद सकता है.