अप्रैल-मई में प्रस्तावित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14 वें सीज़न का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है. 14 वें सीज़न के लिए टीमें आज चेन्नई में होने वाले ऑक्शन में अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी.
अभिनेत्री प्रीती ज़िंटा की मालिकाना हक़ वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदलने की घोषणा की है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आइपीएल की अन्य टीमें भी अपने नाम में बदलाव कर चुकी हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब लीग के अगले सीज़न में ‘पंजाब किंग्स’ के नाम और नये लोगो के साथ मैदान में उतरेगी. एक बार उपविजेता और एक बार तीसरे स्थान पर रह चुकी पंजाब इस बार नाम बदलने के साथ अपनी किस्मत बदलने की भी उम्मीद करेगी.
यंग सितारों से भरी दिल्ली फ्रेंचाइज़ी की टीम ने 2018 में अपनी टीम का नाम बदला था. दिल्ली केपिटल्स पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी. आईपीएल 2019 में टीम पहली बार दिल्ली केपिटल्स नाम के साथ उतरी.
आईपीएल की शुरुआती 8 टीमों में से एक डेक्कन चार्जर्स ने साल 2012 में अपने नाम में बदलाव किया था. सन टीवी नेटवर्क की मालिकाना हक़ वाली फ्रेंचाइज़ी ने टीम का नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया.
आईपीएल 2008 की शुरुआत से पहले मुंबई फ्रेंचाइज़ी का नाम ‘मुंबई रेज़र्स’ रखा गया था. बाद में, सचिन तेंदुलकर ने टीम के नाम में बदलाव करते हुए इसका नाम ‘मुंबई इंडियन्स’ कर दिया.