एशिया का सबसे बड़ा Tulip Garden आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. यह डल झील के किनारे जबरवान पहाडि़यों की चोटियों पर स्थित है.
PM Narendra Modi ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब भी आपको अवसर मिले, जम्मू-कश्मीर की यात्रा करें और सुंदर Tulip Garden का दर्शन ज़रूर करें.
Covid-19 के कारण पिछले साल Tulip Garden को बंद रखा गया था. इस साल यह आम लोगों के लिए खोला जा रहा है, लेकिन कई गाइडलाइंस भी बनाई गई हैं.
Kashmir के Tulip Garden में 10 दिन का ट्यूलिप फ़ेस्टिवल भी होता है, जिसे बहार-ए-कश्मीर कहा जाता है. इसमें पारंपरिक संगीत और कला का संगम होता है. इस बार यहां 15 लाख से ज़्यादा फूल नज़र आएंगे.
कश्मीर का Tulip Garden दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाग़ है. इसकी शुरुआत वर्ष 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद की पहल पर शुरू हुई थी.
ट्यूलिप एक फ़ारसी शब्द है, जिसका अर्थ होता है पगड़ी. जब आप ट्यूलिप के फूलों को उल्टा करते हैं तो पगड़ी की तरह एक आकृति बन जाती है. तुर्की के लोग पहले अपनी पगड़ी को इन्हीं फूलों से सजाते थे