आज Holika Dahan है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार इस दिन से कई कहानियां जुड़ी हैं और ये त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है. इस शाम को सर्दियों का अंत और गर्मियों की शुरुआत भी माना जाता है. आज ही शाम से कल शाम तक Shab-e-Barat भी मनाया जाएगा. यह Muslim समुदाय का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. आईए जानते हैं Holi और Holika Dahan के बारे में...
हिरण्यकश्यप
Holika Dahan के साथ कई दिलचस्प कहानियां जुड़ी हैं. उसमें से एक है हिरण्यकश्यप नामक राजा की. इसी हिरण्यकश्यप की बहन थी Holika
प्रहलाद
Prahlad यानी हिरण्यकश्यप का बेटा भगवान विष्णु का अनन्य भक्त था और ये बात राजा को नागवार थी. Prahlad ने अपने पिता की पूजा करने से इंकार कर दिया था.
होलिका
बौखलाए राजा ने अपनी बहन से Prahlad को लेकर अग्नि में बैठ जाने को कहा. Holika के पास वरदान था कि अग्नि उसे जला नहीं सकेगी. परंतु ऐसा नहीं हुआ.
बुराई पर अच्छाई की जीत
होलिका प्रहलाद को लेकर अग्नि में बैठी तो सही पर प्रहलाद के जगह वो स्वयं ही भस्म हो गयी. कहते हैं भगवान विष्णु के अनन्य भक्त प्रहलाद को कोई चोट नहीं आयी.
ताज़ा ख़बरों और फ़ैक्ट चेक के लिए जुड़े रहिए बूम हिंदी के साथ...