गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी वड़ोदरा में एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे जब वो चक्कर खा के गिर गए. उन्हें तुरंत वड़ोदरा से अहमदाबाद ले जाया गया. जांच में पता चला कि उन्हें नोवेल कोरोनावायरस संक्रमण है.
विजय रुपाणी का स्वास्थ
रविवार को, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी वड़ोदरा में म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनाव के लिए भाषण दे रहे थे. अचानक वे चक्कर खाकर गिर गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
@rsrobin1/ट्विटर
कोविड-19 पॉजिटिव
उन्हें अहमदाबाद के यु.एन. मेहता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहाँ आर.टी.पी.सी.आर टेस्ट से पता चला कि वे नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है.
@rsrobin1/ट्विटर
कहाँ का है वीडियो?
वीडियो वड़ोदरा के निज़ामपुर में हो रही एक रैली से है.
कब हैं चुनाव?
वड़ोदरा समेत 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव 21 फ़रवरी को होंगे. अन्य मुनिसिपलिटीज़, ज़िलों और तालुका पंचायत के चुनाव 28 फ़रवरी को होने हैं.