भारतीय संविधान की ड्राफ़्टिंग में अहम भूमिका निभाने वाले Dr B.R Ambedkar की आज 130 वीं जयंती है. 14 अप्रैल 1891 को Madhya Pradesh के Mhow में माहर (दलित) जाति में पैदा होने वाले बाबासाहेब ने देश और दलितों के लिए जीवन पर्यन्त काम किया... जानते हैं उनके बारे में कुछ ख़ास बातें...
महात्मा गाँधी से मतभेद
Babasaheb की Mahatma Gandhi से कभी नहीं बनी. बाबासाहेब का मानना था कि गाँधी वास्तविक तौर पर दलितों के पक्ष में नहीं हैं, धनञ्जय कीर अम्बेडकर की जीवनी Dr Ambedkar: Life and Mission में लिखते हैं.
पढ़ाई
अपने ज़माने में भारत के संभवतः सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति थे. मुंबई के मशहूर Elphinstone College से BA किया और बाद में Columbia University और London School of Economics से कई डॉक्टरेट की.
किताबों का संग्रह
देश में संभवतः सबसे बेहरतीन किताबों का संग्रह Babasaheb के पास हुआ करता था. Inside Asia के लेखक John Gunther ने लिखा है कि 1938 में जब वे बाबासाहेब से मिले तो उनके पास 8,000 किताबें थीं जिनकी संख्या बाबासाहेब की मृत्यु तक 35,000 हो गयी थी.
Finance Commission of India and RBI
भारत में Finance Commission बनने के पीछे बाबासाहेब का महत्वपूर्ण योगदान था. वहीँ, Reserve Bank of India के निर्माण में भी बाबासाहेब के विचारों को ध्यान में रखा गया था.
बौद्ध धर्म
उन्होंने अपनी पत्नी के साथ 1956 में बौद्ध धर्म अपना लिया था.
Bharat Ratna
बाबासाहेब को मरणोपरांत 31 मार्च 1990 को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार Bharat Ratna से नवाज़ा गया था.
ऐसे ही रोचक तथ्यों और फ़ैक्ट चेक्स के लिए जुड़े रहिए बूम हिंदी के साथ...