आज बेंगलोर से दिल्ली पुलिस ने 21 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ़्तार किया. पुलिस ने उन्हें एक्टिविस्ट ग्रेटा थन्बर्ग द्वारा साझा की गयी 'टूलकिट' मामले में अरेस्ट किया है जो ग्रेटा ने किसान आंदोलन के समर्थन में शेयर की थी.
फ़ेसबुक/दिशा रवि
कौन हैं दिशा रवि?
दिशा रवि माउंट कार्मेल कॉलेज बैंगलोर से ग्रेजुएट हैं. वे फ़िलहाल एक कंपनी जो पौधों से बने खाद्य पदार्थ बनाती है, से जुड़ी हैं.
Twitter/@aishe_ghosh
फ़्राइडेज़ फॉर फ़्यूचर
दिशा ने भारत में फ़्राइडेज़ फॉर फ़्यूचर कैंपेन शुरू किया. वे इसके संस्थापकों में से एक हैं.
ग्रेटा थन्बर्ग से प्रभावित
उनका यह कैंपेन ग्रेटा की पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ़ शुरू की गयी मुहीम से प्रभावित है.
फ़ेसबुक/ग्रेटा थन्बर्ग
पहली गिरफ़्तारी
उन्हें सोलदेवनहल्ली पुलिस स्टेशन, बैंगलोर, की सीमा में स्थित उनके घर से 'पिक' किया गया है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें 'टूलकिट' के निर्माताओं के खिलाफ़ दर्ज़ एफ़.आई.आर के अंतर्गत अरेस्ट किया है. यह इस मामले में पहली गिरफ़्तारी है.