बॉलीवुड अभिनेता Dilip Kumar ने 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में इस फ़ानी दुनिया को अलविदा कहा.
Image: Twitter/@NFAIOfficial
'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार उर्फ़ यूसुफ़ ख़ान का जन्म 11 दिसंबर 1922 को Pakistan के पेशावर में हुआ था.
Image: Twitter/@NFAIOfficial
दिलीप कुमार की पहली फ़िल्म 'ज्वार भाटा' 1944 में रिलीज़ हुई. उसके बाद उन्होंने 'नया दौर,' 'लीडर,' 'आज़ाद' और 'मुग़ल-ए-आज़म' जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में भारतीय सिनेमा में कीं.
दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार Dada Saheb Phalke 1995 में दिया गया.
Image: Twitter/@NFAIOfficial
उन्हें पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए- इम्तियाज़ भी 1997 में दिया गया था.
1960 में आई के. आसिफ़ की मशहूर ऐतिहासिक फ़िल्म 'Mughal-e-azam' में शहज़ादा सलीम के रोल ने दिलीप कुमार के करियर को एक नई ऊँचाई दी.
Image: YouTube/Shemaroo
दिलीप कुमार को पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 1954 में 'दाग़' फ़िल्म के लिए मिला.
Image: Twitter/@NFAIOfficial
इसके बाद उन्होंने 8 फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते और इस लिस्ट में टॉप पर क़ाबिज़ हुए.