भारत की महिला तीरंदाज़ दीपिका कुमारी ने पेरिस में चल रहे Archery World Cup 2021 में एक दिन में 3 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
दीपिका कुमारी ने पहले तीरंदाज़ अंकिता भगत और कोमोलिका बारी के साथ मिलकर रिकर्व टीम स्पर्धा में मैक्सिको को 5-1 से हराकर Gold Medal जीता.
मिश्रित टीम स्पर्धा में Deepika Kumari और उनके तीरंदाज़ पति Atanu Das की जोड़ी ने नीदरलैंड के जेफ़ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलेसर की जोड़ी को 5-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
Deepika Kumari ने महिला एकल रिकर्व स्पर्धा के फ़ाइनल में रूस की एलिना ओसिपोवा को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की.
जीत के साथ ही दीपिका कुमारी दुनिया की नंबर 1 महिला तीरंदाज़ बन गई हैं. दीपिका ने दूसरी बार रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है.