भारत हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाता है.
हर साल यह विशेष दिन उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद शहर के हिंडन एयर फ़ोर्स स्टेशन पर मनाया जाता है.
भारतीय वायु सेना (IAF) का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को भारतीय वायु सेना अधिनियम के तहत किया गया था.
राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में काम करने वाले संगठन के रूप में IAF के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिन मनाया जाता है.
इस साल IAF Day परेड 1971 के युद्ध के सभी गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया और बांग्लादेश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
भारत की आज़ादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफ़ोर्स (Royal Indian Air Force) कहा जाता था.