आत्मनिर्भरता

'आत्मनिर्भरता' वर्ष 2020 का 'हिंदी वर्ड ऑफ़ द ईयर' है. ऑक्सफ़ोर्ड लैंग्वेजेज़ ने ये घोषणा फ़रवरी 2, 2021 को की.
फ़ोटो: साकेत तिवारी
संविधान
वर्ष 2019 का हिंदी वर्ड ऑफ़ द ईयर 'संविधान' रहा था. संविधान पर 2018 में जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 और 35A हटने के बाद काफ़ी चर्चाएं हुई थी.
फ़ोटो: www.india.gov.in
नारी शक्ति
इसी तरह 'नारी शक्ति' वर्ष 2018 का हिंदी वर्ड ऑफ़ द ईयर रहा.
तस्वीर: फ़ाइटर पायलट भावना कांत
आधार
ऑक्सफ़ोर्ड ने 2017 में हिंदी भाषा में भी 'वर्ड ऑफ़ द ईयर' की शुरुआत की थी. 'आधार' उस वर्ष का शब्द घोषित किया गया था.
ऐसे रोचक तथ्यों और फ़ैक्ट चेक्स के लिए फ़ॉलो करें बूम हिंदी