बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने सोमवार को सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया. आमिर खान ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फ़ैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने की घोषणा की.
आमिर ने अपने आख़िरी पोस्ट में लिखा, “हैलो दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. आपकी बधाइयों से मेरा दिल भर आया है. एक ख़बर और भी है कि सोशल मीडिया पर ये मेरा आख़िरी पोस्ट होगा. ये जानते हुए कि मैं काफी ज़्यादा एक्टिव हूं मैं इस दिखावे को अब यहीं खत्म करना चाहता हूं.”
हालांकि फ़ैन्स को मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट से जुड़ी अपडेट्स इंस्टाग्राम पर 'आमिर खान प्रोडक्शन्स' पेज पर मिलती रहेंगी.
अभिनेता के साथ एक बात हमेशा से देखने को मिली है कि वे लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं. आमिर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कम मौक़ों पर ही पोस्ट करते नज़र आते थे.
फ़िलहाल आमिर खान अपनी अपकमिंग फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्हें ‘कोई जाने ना’ फ़िल्म के स्पेशल सीक्वल सॉंग ‘हरफ़नमौला’ में एली अवराम के अपोज़िट देखा गया है.
कुछ ऐसी ही जानकारियां और फ़ैक्ट चेक पढ़ने के लिए जुड़े रहें बूम हिंदी के साथ