एक्सप्लेनर्स
प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी तस्वीर हुई फ़िर से वायरल
पोस्ट में दावा किया गया है की मोदी अमीरों के अभिवादन में झुक कर दोहरे हो जाते हैं |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर इस कैप्शन के साथ वायरल हो रही है: 70 सालों में देश को मिला पेहला ऐसा प्रधानमंत्री जो अमीरो के आगे 90 के ऐंगिल तक झुक सकता हे | यहां देखें | Yuva Desh नामक फ़ेसबुक पेज पर पोस्ट किये गए इस तस्वीर में आप प्रधानमंत्री मोदी को झुक कर एक महिला का अभिवादन करते देख सकते हैं | पोस्ट पर लिखे गए कैप्शन को पढ़ कर लगता है जैसे मोदी किसी अमीर महिला का अभिवादन कर रहे हैं | हालांकि सच कुछ और है |
वर्ष 2014 में वायरल की गयी तस्वीर वर्ष 2014 में, जब की यह तस्वीर है, इसे एक अलग सन्देश के साथ वायरल किया गया था: जी हाँ, बड़ी मालकिन मिसेज अडानी, 56 inch kaa seena..? ha ha ha| बगैर कोई नाम लिए यहां पर इशारा उद्योगपति गौतम अडानी की ओर था | बूम ने जब रिवर्स इमेज सर्च की मदद से असल तस्वीर ढूंढने की कोशिश की तो हमें मालूम चला की असल तस्वीर तो यही थी, बस इसे गलत कैप्शन के साथ वायरल किया गया था | ये तस्वीर वर्ष 2014 में तब खींची गयी थी जब प्रधानमंत्री मोदी एक फ़ूड पार्क के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए कर्णाटक के तुमकुर गए थे | असल तस्वीर को तब ट्वीट भी किया गया था |
कौन हैं तस्वीर में दिख रही महिला ? तस्वीर में दिख रही महिला, जिसे मिसेज अडानी या 'अमीर महिला' कह के सम्बोद्धित किया गया है, दरअसल तुमकुर की पूर्व मेयर गीता रुद्रेश हैं | जब यह तस्वीर खींची गयी थी तब रुद्रेश तत्कालीन मेयर की हैसियत से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने पहुंची थी | तस्वीर तब ली गयी थी जब अभिवादनों का आदान प्रदान चल रहा था |
इस पोस्ट का आर्काइव्ड संस्करण सच की तलाश
आपको बता दें की यह पहली बार नहीं है जब यह तस्वीर वायरल हुई है | इसके पहले भी इसे गलत सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा चूका है |— Sonu Khattak (@sonu0khattak) May 18, 2018

कई और प्लेटफॉर्म्स से भी यह तस्वीर सही कैप्शंस के साथ से शेयर किया गया है |This is how PM @narendramodi greeted Tumkur Mayor Geeta Rudresh when she came to welcome him. pic.twitter.com/cdrpS3Xpo2
— Rahul Kaushik (@kaushkrahul) September 25, 2014

Claim : 70 सालों में देश को मिला पेहला ऐसा प्रधानमंत्री जो अमीरो के आगे 90 के ऐंगिल तक झुक सकता हे
Claimed By : Facebook
Fact Check : Fake
Next Story