Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • थाईलैंड एयरलाइन की फ्लाइट में...
      फैक्ट चेक

      थाईलैंड एयरलाइन की फ्लाइट में मारपीट का पुराना वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

      बूम ने पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 का है, जब फ्लाइट के टेक-ऑफ करने से पहले एक यात्री द्वारा सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं करने पर अन्य यात्रियों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी.

      By - Rohit Kumar |
      Published -  22 Oct 2024 12:51 PM
    • Listen to this Article
      थाईलैंड एयरलाइन की फ्लाइट में मारपीट का पुराना वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल
      CLAIMमुंबई जा रही फ्लाइट में मुस्लिमों ने एक हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट की है.
      FACT CHECKबूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 में एक यात्री द्वारा फ्लाइट टेक-ऑफ करने से पहले सुरक्षा निर्देशों का पालन न करने को लेकर हुए विवाद का है. इसमें कोई सांप्रदायिक मामला नहीं था,

      थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट में यात्रियों के बीच हुई हाथापाई का पुराना वीडियो में सोशल मीडिया पर इस सांप्रदायिक दावे से वायरल है कि मुस्लिमों ने हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट की है.

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 में बैंकॉक से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में हुई एक घटना का है. फ्लाइट टेक-ऑफ करने से पहले एक यात्री क्रू मेंबर द्वारा बताए जा रहे सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था, इस पर कुछ अन्य यात्रियों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी.

      एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हवाई जहाज में हुई मारपीट का दृश्य. पीटने वाले सभी गिरफ्तार. घटनाक्रम मुंबई जा रही फ्लाइट की बताई जा रही है. पीटने वाले सभी मुस्लिम समुदाय के बिना एक दूसरे की जान पहचान के भी एक हो जाते हैं कहीं भी अब देख लो एकता उनकी, हर जगह. डूब मरो हिंदुओं.'

      हवाई जहाज़ में हुई मारपीट का दृश्य… पीटने वाले सभी गिरफ्तार… घटनाक्रम मुंबई जा रही फ़्लाइट का बताया जा रहा है.
      पीटने वाले सभी मुस्लिम समुदाय के
      बिना एक दूसरे की जान पहचान के भी एक हो जाते हैं कहीं भी
      अब देख लो एकता उनकी हर जगह
      डूब मरो हिंदुओं#SabhiJihadiArrest pic.twitter.com/Ka631RQ52M

      — 🚩योगीआदित्यनाथफैन(डिजिटल योद्धा)गोडसे का भक्त 🕉 (@maheshyagyasain) October 21, 2024

      (आर्काइव लिंक)

      फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हवाई जहाज में हुई मारपीट का दृश्य, पीटने वाले सभी गिरफ्तार, घटनाक्रम मुंबई जा रही फ्लाइट का बताया जा रहा है.'


      फैक्ट चेक

      वायरल वीडियो 2 साल पुराना है

      फ्लाइट के इस वायरल वीडियो में सीटों पर थाई स्माइल एयरवेज लिखा हुआ दिखाई दे रहा था. बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इससे संकेत लेकर वीडियो से संबंधित कीवर्ड से सर्च किया. हमें कई मीडिया आउटलेट पर इस घटना की कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं.

      मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 26 दिसंबर 2022 को बैंकॉक से कोलकाता जाने वाली थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट में एक यात्री द्वारा अपनी सीट पीछे की ओर झुकाने और सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर विवाद हो गया.


      एनडीटीवी की 29 दिसंबर 2022 की रिपोर्ट में बताया गया कि फ्लाइट के क्रू मेंबर ने यात्रियों से टेक-ऑफ करने से पहले अपनी सीट को अपराइट पोजिशन में करने के लिए कहा, जो एक मानक सुरक्षा प्रक्रिया है. हालांकि एक यात्री ने पीठ में दर्द का हवाला देते हुए अपनी सीट सीधी करने से इनकार कर दिया.

      थाई स्माइल एयरवेज ने इस घटना को लेकर भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को रिपोर्ट सौंपी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में एयरलाइन की इस रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 37C सीट पर बैठे पैसेंजर ने सुरक्षा नियमों को मानने से इनकार किया था.

      क्रू मेंबर के सीट सीधी करने के लिए कहने पर यात्री ने कहा, "मैं अक्सर फ्लाइट से जाता हूं, मुझे पता है कि क्या करना है." तब क्रू मेंबर ने यात्री से कहा कि अगर वह सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं तो पायलट को इसकी सूचना दी जाएगी, जिस पर यात्री ने कहा कि "ठीक है, बता दो, मुझे डर नहीं है." इसके बाद फ्लाइट में कुछ यात्रियों ने 37C में बैठे उस यात्री को पीटना शुरू कर दिया.

      रिपोर्ट में एयरलाइन के हवाले से लिखा गया, 'बाद में 37 सी के यात्री ने निर्देशों का पालन किया और मामला शांत हो गया, जिसके बाद फ्लाइट सामान्य रूप से जारी रही.' किसी भी मीडिया रिपोर्ट में सांप्रदायिक एंगल का भी ज्रिक नहीं था.

      विमान में हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद एयरवेज की ओर से एक्स हैंडल से घटना को लेकर माफी भी मांगी गई थी. हालांकि यह हैंडल 2023 से इनएक्टिव है. थाई स्माइल एयरवेज का जनवरी 2024 में थाई एयरवेज इंटरनेशनल में विलय हो गया.

      THAI Smile Airways feels sorry for this. We reaffirm that the incident has been taken care of as we followed the flight safety procedures in accordance with international standards. Our flight crews have already provided support to the persons affected by an incident.#THAISmile

      — THAI Smile India (@THAISmileIndia) December 29, 2022

      एक ही समुदाय से थे दोनों यात्री

      29 दिसंबर 2022 को द हिंदू में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने कोलकाता पुलिस स्टेशन में सभी यात्रियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में मारपीट का शिकार हुए यात्री अमीद मोहम्मद हुसैन के अलावा एस.के. अजरुद्दीन का नाम शामिल हैं जो वीडियो में लगातार मुक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाथापाई में शामिल अन्य यात्रियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई.

      Tags

      Airplane#FlightsOld videoCommunal claimFact Check
      Read Full Article
      Claim :   मुंबई जा रही फ्लाइट में एक शख्स के साथ मारपीट के सभी आरोपी मुस्लिम समुदाय से थे जिन्हें अरेस्ट कर लिया गया.
      Claimed By :  Facebook and X users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!